गौरीगंज, मई 21 -- अमेठी। संवाददाता भूमि विवाद से जुड़े मामलों के निस्तारण के लिए डीएम द्वारा चलाए गए अभियान को पहले हफ्ते में ही जबरदस्त सफलता मिली है। पहले हफ्ते में ही तीन अलग-अलग श्रेणियों में चिन्हित कुल 69 मामले निस्तारित हो चुके हैं। निस्तारण की कार्रवाई और फोटो भी सीधे जिलाधिकारी कार्यालय को भेजी जा रही है। भूमि विवादों के निस्तारण के लिए डीएम संजय चौहान ने एक अनोखी पहल की है। इसके अनुसार सभी चारों तहसीलों में पहले हफ्ते भूमि विभाग से जुड़े 134 मामले चिन्हित किए गए और उनके निस्तारण के लिए 58 टीमें गठित की गई। आंकड़ों के अनुसार गौरीगंज में सर्वाधिक 42, अमेठी व मुसाफिरखाना में 29 तथा तिलोई में 34 मामले चिन्हित किए गए। गंभीरता के आधार पर प्रकरणों को तीन श्रेणी में विभाजित किया गया। जिन मामलों की शुरुआती शिकायतें हुई है उन्हें ए श्रेणी...