नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- उत्तर पूर्वी दिल्ली में शनिवार दिनदहाड़े 18 लाख रुपये की चांदी की लूट का मामला सामने आया है। चार बदमाशों ने लूट की इस वारदात को रोडरेज का रूप देकर अंजाम दिया। आरोप है कि सीमा विवाद के चलते पहले पीड़ित को पीसीआर टीम न्यू उस्मानपुर थाने लेकर गई। उसके बाद उसे वहां से वेलकम थाने भेज दिया गया। वेलकम से उसे फिर से उस्मानपुर भेजा। खबर लिखे जाने तक पीड़ित रामरत्न उस्मानपुर थाने में थे। इस मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़ित को पता नहीं है उनकी स्कूटी से चांदी किसने निकाली। इसके लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, रामरत्न अपने परिवार के साथ नवीन शाहदरा में रहते हैं। उनके पिता पवन अग्रवाल चांदी के गहने बनाते हैं। रामरत्न ने बताया कि वह अपने दोस्त रोहन के साथ स्कूटी से चांदनी चौक से चांद...