कौशाम्बी, जुलाई 14 -- मंझनपुर, संवाददाता। सावन माह के प्रथम सोमवार को जिलेभर के शिवालयों में हर-हर महादेव के जयकारों की गूंज रही। भक्तों ने जलाभिषेक के बाद बेल पत्र, धतूरा, भांग आदि भगवान भोले शंकर को चढ़ाया। दूसरी ओर सुबह स्नान करने के बाद भक्तों ने शुभ मुहूर्त में पुरोहित को बुलाकर घरों में रुद्राभिषेक कराते हुए प्रसाद का वितरण किया। मंदिरों में महिलाएं भजन-कीर्तन करती नजर आईं। सावन माह में शिवभक्ति, शिवार्चन विशेष फलदायी होता है। इसके चलते इस माह का भक्तजनों को इंतजार रहता है। यही वजह रही कि सावन माह के पहले सोमवार को भगवान भोलेनाथ के प्रति भक्तों की आस्था साफ देखने को मिली। सुबह स्नान करने के बाद भक्त हाथों में पूजा की थाली व जल लेकर शिवालयों में जलाभिषेक कराने के लिए पहुंच गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...