पीलीभीत, जुलाई 15 -- सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में भोले के भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से शाम तक भक्तों ने भगवान शिव की पूजा अर्चना कर उनका जल, दूध और पंचामृत से अभिषेक किया। शहर के गौरीशंकर मंदिर में सुबह से ही भक्तों की कतार लगी रही। कांवड़ियों से पूरा मंदिर परिसर भगवामय बना रहा और भोले के जयकारों से गूंजता रहा। इस दौरान मंदिर परिसर से लेकर सड़कों तक सुरक्षा के कड़े इंतजामात रहे। सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में शिवभक्ति का समंदर उमड़ा। भगवान शिव की अराधना के पावन माह के सोमवार को शिवालयों में सुबह से भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया। दिन चढ़ने के साथ ही मंदिरों में भक्तों की कतार भी लंबी होते चली गई। हाथों में पूजन सामग्री लेकर भक्त घंटों कतार में खड़े रहे। शहर के गौरी शंकर मंदिर में भक्तों की सबसे अधिक भीड़ रही। यहां सुबह चा...