बलरामपुर, जुलाई 13 -- आस्था महिलाएं व युवतियां निर्जल व फलाहारी रखेंगी व्रत, भोलेनाथ से मनोवांछित फल के लिए करेंगी प्रार्थना हर-हर महादेव से गूंजेंगे शिवालय, जलाभिषेक कर श्रद्धालु भोले बाबा से मनोकामना पूर्ण की करेंगे प्रार्थना बलरामपुर, संवाददाता। सावन माह के प्रथम सोमवार को जिले के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुगण आज जलाभिषेक करेंगे। पहले सोमवार को सभी शिव मंदिर बोल बम व ऊं नम: शिवाय के उद्घोष से गुंजायमान रहेंगे। महिलाएं व युवतियां निर्जल व फलाहार से व्रत रहकर भोलेनाथ से मनोवांछित फल के लिए प्रार्थना करेंगी। इस बार सावन माह में पांच सोमवार पड़ेंगे। मंदिरों पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के मद्देनजर चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी। पुलिस कर्मियों ने मंदिर के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। भीड़ के मद्देनजर शिवालयों में पुरुष व महिलाओं की अलग-अलग लाइ...