गोरखपुर, जून 4 -- गोरखपुर, निज संवाददाता बसों से दिव्यांगजन पहले से बेहतर सुविधा और सम्मान के साथ यात्रा कर सकेंगे। बस चालकों और परिचालकों को दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशील और सहयोगी व्यवहार के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जहां मास्टर ट्रेनर उन्हें व्यावहारिक तरीके से सिखाएंगे कि दिव्यांग यात्रियों की मदद कैसे करनी है और किन बातों का ध्यान रखना है। क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम लव कुमार सिंह ने बताया कि दिव्यांगों को यात्रा के दौरान कोई दिक्कत न हो इसकी जिम्मेदारी चालकों और परिचालकों की होगी। चालक या परिचालक द्वारा दिव्यांगजनों के साथ गलत व्यवहार की शिकायत मिली तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...