गौरीगंज, अगस्त 3 -- अमेठी। संवाददाता पहले से बेंची जा चुकी भूमि का दोबारा बैनामा कर क्रेता को 6 लाख 60 हजार रुपए की चपत लगा दी गई। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दो नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध धोखाधड़ी व जान से मारने की धमकी की धाराओं में केस दर्जकर जांच शुरू की है। अमेठी कोतवाली क्षेत्र के महराजपुर निवासी किशन कुमारी पत्नी जियालाल ने न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुलतानपुर को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उन्होंने 25 जुलाई 2023 को खुसड़ी मजरे अगहर निवासी कृष्णा गिरि पुत्र ननकूराम से गौरीगंज के संभावां में स्थित एक भूमि का बैनामा लिया था। जिसमें विक्रेता को 6 लाख रुपए दिए थे। 60 हजार रुपए बैनामा लिखाई पढ़ाई में खर्च हुए थे। जब उसने तहसीलदार गौरीगंज के यहां खारिज दाखिल के लिए प्रार्थना पत्र दिया तो पता चला कि विक्रेता के नाम कोई...