गाज़ियाबाद, दिसम्बर 18 -- गाजियाबाद। वेव सिटी थानाक्षेत्र में जमीन के फर्जी बैनामे के जरिए एक रियल एस्टेट कंपनी से 35.71 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। कंपनी मैनेजर के मुताबिक शाहपुर बम्हैटा निवासी दो भाइयों ने पहले से एक कंपनी को बैनामा करने के बावजूद दोबारा जमीन कै बैनामा कर दिया। पुलिस ने दोनों भाइयों समेत चार लोगों पर केस दर्ज किया है। मंडावली फाजलपुर पूर्वी दिल्ली के चंद्र विहार में रामाकृष्णा अपार्टमेंट में रहने वाले राजेश कुमार चौधरी का कहना है कि वह मयूर विहार तृतीय, नई दिल्ली के वर्धमान मयूर मार्केट स्थित शौर्या बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं। उनकी कंपनी विभिन्न प्रदेशों में प्लॉट एवं फ्लैट बनाकर बेचने का कार्य करती है। उनकी कंपनी ने वेव सिटी थानाक्षेत्र के शाहपुर बम्हैटा गांव के अंतर्ग...