नई दिल्ली, अगस्त 5 -- वोक्सवैगन इंडिया ने टाइगुन GT लाइन वैरिएंट के लिए एक नया कलर ऑप्शन पेश किया है। ये फ्लैश रेड कलर है, जो कार के एक्सटीरियर में मिलेगा। यह एक्स्ट्रा कलर इस कॉम्पैक्ट SUV के लुक को और भी बेहतर बना रहा है। कंपनी ने इस में हल्क कॉस्मेटिक चेंजेस भी किए हैं। मैकेनिकल भी इस कार में कुछ चेंजेस किए गए हैं। टाइगुन GT लाइन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14.79 लाख रुपए है। ऐसे में आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर इस अपडेटेड मॉडल के बारे में जान लीजिए। नई पेंट स्कीम के अलावा, टाइगुन GT लाइन 6 कलर्स चेरी रेड, कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर, राइजिंग ब्लू, लावा ब्लू और कार्बन स्टील में भी उपलब्ध है। इसमें GT लाइन के स्पेसिफिक एलिमेंट जैसे GT लाइन बैज, ब्लैक फ्रंट ग्रिल, 17-इंच कैसिनो ब्लैक एलॉय व्हील, डार्क कलर के LED हेडलैंप और...