नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- भारतीय ग्राहकों के बीच हुंडई वरना (Hyundai Verna) आज भी लुक्स के मामले में लोगों की पसंद बनी हुई है। अब हुंडई वरना को और ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने की तैयारी कर रही है। कंपनी 2026 में वरना का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर सकती है। हाल ही में 2026 हुंडई वरना फेसलिफ्ट का एक टेस्ट म्यूल विदेश में देखा गया है जिससे इसके अपकमिंग अपडेट्स को लेकर काफी कुछ साफ हो गया है। नए वर्जन में एक्सटीरियर से लेकर केबिन तक कई अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं नई वरना के संभावित बदलावों के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसी दिख सकती है कार बता दें कि टेस्टिंग के दौरान कार पूरी तरह से कैमोफ्लाज में नजर आई। फिर भी इसके डिजाइन में होने वाले बदलावों के संकेत मिलते हैं। खासतौर पर कार के फ्रंट और रियर हिस्से को ढका गया था जो यह बताता है कि इन्...