नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- बीएमडब्ल्यू ने भारत में अपनी लग्जरी सेडान 5 Series Long Wheelbase (LWB) को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है। हालांकि, इसकी एक्स-शोरूम कीमत 73.35 लाख रुपये में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि कंपनी की 3 Series और 7 Series के बीच पोजिशन की गई यह कार भारतीय मार्केट में Mercedes E-Class, Audi A6 और Lexus ES जैसी सेडान से मुकाबला करती है। इस अपडेट में कंपनी ने कार को ज्यादा प्रीमियम लुक और एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस किया है। इसमें सबसे बड़ा बदलाव इसका नया इल्युमिनेटेड पैनोरमिक सनरूफ है जो पहले केवल BMW के हाई-एंड मॉडल्स में देखने को मिलता था।मिला नया पैनोरमा ग्लासरूफ नया पैनोरमा ग्लासरूफ स्काई लाउंज अब 5 Series LWB में स्टैंडर्ड दिया गया है। न्यूज वेबसाइट autocarindia में छपी एक खबर के अनुसार, इसमें ग्लास पर खास पैट...