सीवान, जून 18 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के महाराजगंज से बसंतपुर जाने वाली बदहाल सड़क की हालत जल्द ही सुधरने वाली है। इसको नए तरीके से बनाने की कवायद ग्रामीण कार्य प्रमंडल महाराजगंज द्वारा शुरू कर दिया गया है। सड़क निर्माण के लिए टेंडर होने के बाद एकरारनामा की प्रक्रिया पूरी कर एमएस आदर्श कंस्ट्रक्शन द्वारा निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। पहले चरण में फलैंक का कार्य हो रहा है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस सड़क का निर्माण 35 करोड़ रूपये की लगात से हो रहा है। गौर करने वाली बात है कि महाराजगंज से बसंतपुर 21 किमी लंबी सड़क है। इसकी चौड़ाई पहले 3.75 मीटर ही थी। लेकिन, अब इसकी चौड़ाई बढ़कर साढ़े पांच मीटर हो जाएगी। इससे दोनों तरफ से वाहनों को आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। साथ ही शहर और मुख्य बाजारों में लगने...