धनबाद, नवम्बर 23 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बिनोद बिहारी महतो कोयालांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) धनबाद में नामांकन की लेट लतीफी के कारण शुरुआत में ही सत्र लेट हो गया है। कई कोर्स में अब भी नामांकन जारी है। मामला यूजी, पीजी व बीएड कोर्स का है। धनबाद-बोकारो के कॉलेजों में चार वर्षीय स्नातक (यूजी) कोर्स में बची हुई सीटों के लिए अब भी नामांकन प्रक्रिया जारी है। यूजी नामांकन चौथे फेज के लिए पोर्टल खोल दिया गया है। 3 दिसंबर तक नामांकन लिया जाएगा। बीएड कॉलेजों के लिए राज्यस्तरीय एडिशन शिड्यूल के अनुसार चौथे चरण का नामांकन चल रहा है। नामांकन 25 नवंबर तक निर्धारित है। पीजी नामांकन की बात करें तो 24 नवंबर को पहली चयन सूची जारी होगी। 25 से नामांकन शुरू होगा। नामांकन प्रक्रिया दिसंबर तक चलेगी। तीसरी चयन सूची 11 दिसंबर को जारी होगी। 15 तक नामांकन लिय...