प्रयागराज, मई 23 -- प्रयागराज। छत्तीसगढ़ के सेनेरिया जांजगीर निवासी निकेश कुमार रोहिदास ने मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) में पिछले साल बीटेक कंप्यूटर साइंस में प्रवेश लिया था। बीटेक प्रथम सेमेस्टर में उसको 10 में से 4.2 सीजीपीए मिले थे, जो काफी कम है। सीएस विभाग से जुड़े सूत्रों की मानें तो पूरक परीक्षा (सप्लीमेंटरी) देकर पढ़ाई में कमजोर बच्चे भी छह सीजीपीए प्राप्त कर लेते है, लेकिन निलेश के प्रथम सेमेस्टर में 4.2 सीजीपीए होने से काफी परेशान रहता था। छात्रों के बीच चर्चा थी कि यह परेशानी कई बार अपने साथियों से भी कही थी। इस पर कुछ छात्रों ने उसे दूसरे क्षेत्र में कॅरियर चुनने का सुझाव भी दिया था। द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाओं में वह शामिल होने लगा, परीक्षा के बाद सीधे छात्रावास के कमरे में चला जाता था। छात्रों ...