मोतिहारी, दिसम्बर 5 -- सिकरहना । स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2025 -29 के मिड टर्म की परीक्षा शुक्रवार से शुरू हुयी। महावीर उपाध्याय मेमोरियल डिग्री कॉलेज, ढाका में परीक्षा के पहले दिन हिन्दी विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुयी, जिसमें 135 छात्र, छात्राएं उपस्थित हुए। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. विमलेन्दु भारद्वाज व परीक्षा नियंत्रक ओमप्रकाश पांडेय ने बताया कि मिड टर्म परीक्षा में सभी छात्र, छात्राओं को उपस्थित होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी छात्रों को सूचना दे दी गयी है। परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संचालित हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...