बिहारशरीफ, मार्च 6 -- पहले सेमेस्टर की छात्राएं नर्सिंग पेशे की जिम्मेदारियों से हुईं अवगत लोगों ने कहा-नर्सिंग केवल पेशा नहीं, परसेवा और करुणा का है प्रतीक फोटो : नूरसराय कॉलेज : रहुई प्रखंड के गौतम ग्रुप में गुरुवार को इंडक्शन कार्यक्रम में शामिल प्रशिक्षु छात्राएं व अन्य। नूरसराय/रहुई, निज प्रतिनिधि। रहुई में एएनएम,जीएनएम व बीएससी नर्सिंग की प्रथम वर्ष की छात्राओं के बीच इंडक्शन कार्यक्रम कराया गया। नर्सिंग केवल एक पेशा नहीं बल्कि पर सेवा और करुणा का प्रतीक है, ये बातें गौतम इंस्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पारामेडिक्स व डीपी सिंह इंस्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग के अध्यक्ष डॉ. अभिजीत गौतम ने प्रशिक्षु छात्राओं से कहीं। उन्होंने छात्रों को सेवा भावना से काम करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही,जीवन में सफलता हासिल करने के लिए अनुशासित होकर पढ़ाई करने की अ...