लखीमपुरखीरी, मई 24 -- बम्हनपुर, संवाददाता। लोधपुरवा में चल रहे नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को हुए दोनों मुकाबलों ने दर्शकों को खूब रोमांचित किया। दिन का पहला मैच टूर्नामेंट का आखिरी क्वार्टर फाइनल और दूसरा मैच पहला सेमीफाइनल रहा। बसंतापुर और ताहिर इलेवन के बीच हुए क्वार्टर फाइनल मैच में बसंतापुर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित दस ओवरों में आठ विकेट खोकर 99 रन बनाए। सौ रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ताहिर इलेवन की शुरुआत लड़खड़ा गई। रवींद्र और निरंजन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर मैच बराबरी पर ले आए। तभी ताहिर इलेवन के खिलाड़ियों ने बसंतापुर टीम पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया। विवाद होने पर आयोजन समिति ने दखल देते हुए लंबी चर्चा के बाद ताहिर इलेवन को विजयी घोषित कर दिया। पृथ्वीपुरवा बनाम निघासन हुए टूर्नामेंट के पहले सेमीफा...