सराईकेला, सितम्बर 8 -- राजनगर। नव युवक संघ टांगरानी की ओर से टांगरानी ग्राम में दो दिवसीय वार्षिक फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गयी। रविवार को ग्रुप-ए के मैच खेले गये। उद्घाटन मैच जगुवार-11 और अभिजीत एफसी के बीच खेला गया, जिसमें अभिजीत एफसी की टीम 2-0 से विजयी रही। प्रतियोगिता में कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी उपस्थित रहीं। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में सरायकेला से झामुमो के प्रत्याशी रहे गणेश महाली, झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ शुभेन्दु महतो, केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के, विशु हेम्ब्रम, कांग्रेस नेता कालीपद सोरेन, रामजीत हांसदा, भुगलु सोरेन, सुबल महतो, रामसिंह हेम्ब्रम, गुमडी मुर्मू समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे। आयोजकों ने जानकारी दी कि सोमवार को...