बक्सर, मार्च 19 -- युवा के लिए --- रोचक मैच में मध्यांतर से पहले कोई टीम गोल नहीं कर सकी तीनों मैच के खेल का आनंद दर्शकों ने जमकर उठाया फोटो संख्या- 10, कैप्सन- पुराना भोजपुर में फुटबाल मैच के सेमीफइनल में खेलते सीवान व आरा के खिलाड़ी। डुममरांव, निज संवाददाता। पुराना भोजपुर खेल मैदान में कस्तूरबा स्मारक शील्ड प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मुकाबला सीवान और आरा के बीच खेला गया। पहले खेले गए दोनों मैच का परिणाम टाईब्रेकर से हुआ था। पहले सेमीफाइनल मैच का परिणाम भी टाईब्रेकर से ही हुआ। जिसमें आरा ने सीवान को 5-4 से हरा फाइनल में प्रवेश कर लिया। रोमांच भरे तीनों मैच के खेल का आनंद दर्शकों ने जमकर उठाया। हर टीम अपने कलात्मक खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। पहले सेमीफाइनल मैच का उद्घाटन डीसीएलआर विशाल सिंह व समाजसेवी कृष्णा सिंह ने...