संभल, सितम्बर 13 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लाडम सराय में शुक्रवार देर रात सनसनीखेज वारदात सामने आई। यहां एक युवक ने नशे की हालत में पहले सुतली के गोदाम में तोड़फोड़ कर चोरी की, फिर सबूत मिटाने के इरादे से आग लगा दी। आरोपी ने वारदात के दौरान वहां लगे सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़ दिए। घटना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। हयातनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला शाहजीपुरा निवासी चेतन स्वरूप का सुतली का गोदाम शिव मंदिर के पास स्थित है। देर रात लाडम सराय निवासी अमित सैनी शराब के नशे में दीवार फांदकर अंदर घुसा और बैट्री चोरी कर ले जाने लगा। तभी उसने सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया और आग लगा दी। अचानक गोदाम से धुआं उठता देख स्थानीय लोगों ने स्वामी को सूचना ...