हाथरस, नवम्बर 15 -- पहले सिर फोड़ा, फिर चलती बाइक से गिरा कर किया जान से मारने का प्रयास: मथुरा के ध्यानार्थ - कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के नगला दुर्जिया में अपने मायके में रह रही विवाहिता ने पति पर लगाया आरोप - शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हाथरस। पहले डंडे से सिर फोड़ा, फिर चलती बाइक से गिरा कर जान से मारने का प्रयास किया। यह आरोप सादाबाद क्षेत्र के नगला दुर्जिया में अपने मायके में रह रही विवाहिता ने पति पर लगाया है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सादाबाद क्षेत्र के गांव नगला दर्जिया मौजा मिढावली निवासी प्रिया पुत्री हरवीर सिंह की शादी वर्ष 2014 करन उर्फ कालू उर्फ केरन पुत्र मुन्ना लाल उर्फ बदन सिंह निवासी गांव मनसुख गढ़ी मौजा जावरा थाना मांट जिला मथु...