नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- दिल्ली के तिमारपुर में 32 साल के यूपीएससी छात्र की उसी की लिवइन पार्टनर ने हत्या कर दी। मृतक रामकेश मीणा 21 साल की अमृता को उसकी अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर रहा था। अमृता के काफी कहने के बावजूद उसने ना तो वह वीडियो डिलीट किए और ना ही वो हार्ड डिस्क दी जिसमें अमृता के अश्लील वीडियो थे। इसके बाद अमृता ने सुमित से मदद मांगी। सुमित ने अपने एक अन्य दोस्त संदीप के साथ मिलकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया। 6 अक्तूबर की रात को सुमित और संदीप रामकेश के घर में घुसे और उसकी हत्या कर दी। सीसीटीवी फुटेज में अमृता को भी उस बिल्डिंग से बाहर निकलकते हुए देखा गया था जहां रामकेश रहता है। अब इस मामले कई और बड़े खुलासे हो रहे हैं। पुलिस की मानें तो आरोपियों का शुरुआती प्लान रामकेश को मारने का था ही नहीं। वह सिर्फ घर में लूट की वा...