गोंडा, जून 21 -- यूपी के गोंडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक गांव के रहने वाले दो बच्चों के बाप शख्स ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दिया। जानकारी के मुताबिक पति ने पत्नी का खुद ही सिंदूर धोया फिर एक मंदिर में ले जाकर प्रेमी से पत्नी की मांग में सिंदूर भरवा दिया। यहां तक कि बच्चों का भी बंटवारा कर लिया। लड़के को अपने पास रखा और बेटी को पत्नी के साथ भेज दिया। वहीं, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। ये मामला खोड़ारे थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पति के अनुसार पत्नी का गांव के बगल के ही रहने वाले एक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों छिप-छिपकर मिलते भी थे। बीवी के बदले स्वभाव से उसे शक हो गया और वह उस पर नजर रखने लगा। गुरुवार को प्रेमी ...