पटना, अक्टूबर 3 -- भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा तेज हो गई है। हाल ही में उन्होने एक ही दिन में तीन बड़ी मुलाकातें की थी। पहले राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष और एनडीए के सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा से मिले, फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और फिर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले थे। जिसके बाद से एनडीए प्रत्याशी के तौर पर उनका चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है। इन सबके बीच पवन सिंह पर भोजपुरी सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। बीजेपी में पवन सिंह की वापसी पर खेसारी लाल ने कहा कि अब उनका पावर वहां से शुरू होगा। उनका अपना व्यक्तिगत हैं। वो उस समय (जब निर्दलीय चुनाव लड़े) भी सही थे, और इस समय (भाजपा में वापसी के समय) भी सही होंगे। उनकी अपनी विचारधारा है। राजनीति में कोई दुश्मन नहीं है ...