देवघर, मई 27 -- पालोजोरी,प्रतिनिधि। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत झारखंड मुक्ति मोर्चा मंगलवार 27 मई को जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेगी। धरना के माध्यम से झारखंड मुक्ति मोर्चा से जुड़े लोग यह मांग करेंगे कि झारखंड में पहले सरना धर्म कोड लागू हो उसके बाद ही वे जातीय जनगणना होने देंगे। देवघर जिला मुख्यालय में होने वाले इस विशाल धरना प्रदर्शन की सफलता को लेकर सोमवार को दुमका सांसद नलिन सोरेन व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने जेएमएम कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की। निर्णय लिया कि इस धरना प्रदर्शन को सफल बनाना है। जिला मुख्यालय में होने वाले इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दुमका लोकसभा के सारठ विधानसभा क्षेत्र से हजारों कार्यकर्ताओं का एक जुटान विधायक चुन्ना सिंह की अगुवाई में होगा। सारठ विधायक चुन्ना सिंह ने पालोजोरी सहित बद...