रामपुर, मई 31 -- पीडब्ल्यूडी ने भमौर-बिलारी स्टेट हाई-वे के चौड़ीकरण के चलते शाहबाद में भी दुकानों को तोड़ने के लिए निशानदेही की है। साथ ही खुद ही अतिक्रमण हटाने का भी अल्टीमेटम दिया गया है। शुक्रवार को दुकानदारों ने एसडीएम से मुलाकात की। उन्हें समस्या बताई। जिसके बाद एसडीएम मौके पर पहुंचे। दुकानदारों ने मांग उठाई कि पहले सरकारी विभाग से जगह कब्जामुक्त कराई जाए, उसके बाद उनके निर्माण पर कार्रवाई हो। उन्होंने बताया कि नक्शे में यह रास्ता ग्रामीण रास्ते के रूप में दर्ज है। अधिकतर कब्जा सीएचसी ने किया हुआ है। जिससे सड़क चौड़ीकरण के कार्रवाई दूसरी साइड उनकी तरफ निकाली जा रही है। लक्ष्मीनारायण चंद्रवंशी, आदिल, जुबैर आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...