पीलीभीत, जुलाई 13 -- पीलीभीत। कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के ग्राम ढका निवासी शिफा पुत्री बाबू ने अमरिया पुलिस को तहरीर दी। कहा कि उसकी शादी थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम फरदिया निवासी फहेम पुत्र शरफुद्दीन से हुई थी। शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए मारपीट करते थे। उसने थाना अमरिया में मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे के दो माह बाद ग्राम प्रधान समेत ससुराल पक्ष के लोगों ने उससे समझौता कर लिया। वह ससुराल आ गई। कुछ दिन बाद उसके साथ दोबारा मारपीट की जाने लगी। नौ जुलाई को सुबह साढ़े नौ बजे पति फहीम, ससुर शरफुद्दीन, सास मुशरफ, जेठ नदीम, जिठानी शबाना, देवर निजामुद्दीन ने उसके साथ गालीगलौज की। विरोध करने पर मारपीट करते हुए घर से निकाल दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...