उन्नाव, दिसम्बर 17 -- उन्नाव, संवाददाता। इस सीजन का पहला सबसे सर्द दिन रहने के साथ सोमवार देर रात से मंगलवार दोपहर 12 बजे तक घना कोहरा भी रहा। स्थिति यह रही कि मंगलवार सुबह सात बजे तक हाइवे और एक्सप्रेस-वे सहित मैदानी क्षेत्रों में 10 मीटर के आगे कुछ बमुश्किल दिखाई दिया। दिन का अधिकतम तापमान 23.1 और न्यूनतम औसत से 1.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। दिसंबर के तीसरे सप्ताह के साथ हाड़कंपाऊ सर्दी और कोहरा भी शुरू हो गया। घनी बस्ती में कोहरे का असर अभी कम दिख रहा है। लेकिन खुली जगहों पर रात से सुबह तक कोहरे की चादर नजर आने लगी है। हाइवे और एक्सप्रेस-वे भी इससे अछूता नहीं रहे। सोमवार रात दस बजे से कोहरा पड़ने लगा था, जोकि मंगलवार सुबह 12 बजे तक रहा। इसके चलते फर्राटा भरनेवाले वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा रहा। सुबह तक एक्सप्रेस-वे पर मात्र ...