पणजी, जून 10 -- गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (GMCH) में स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे द्वारा एक वरिष्ठ डॉक्टर को सार्वजनिक रूप से फटकारे जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शनिवार को हुई इस घटना के बाद राणे ने माफी मांगी, लेकिन GMCH के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. रुद्रेश कुट्टिकर ने इसे "स्टूडियो माफी" करार देते हुए अस्वीकार कर दिया। डॉक्टरों ने मंत्री से उसी वार्ड में सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की है, जहां उनकी बेइज्जती हुई थी, और इसके लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।क्या है पूरा मामला? शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने GMCH के कैजुअल्टी वार्ड का औचक दौरा किया। इस दौरान उन्हें एक शिकायत मिली कि एक बुजुर्ग मरीज को विटामिन B12 का इंजेक्शन देने से मना किया गया और डॉ. कुट्टिकर ने कथित तौर पर मरीज के साथ दुर्व्यवहार किया। ...