बदायूं, सितम्बर 13 -- सिविल लाइन क्षेत्र के गांव आमगांव निवासी ग्रीश सिंह ने थाने में तहरीर देकर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि उसके बेटे अरुण कुमार को गांव के ही मिथुन, राकेश, राघवेंद्र और अखिलेश घर से बुलाकर ले गए। आरोपितों ने उसे जबरन शराब पिलाई और जान से मारने की नीयत से जमीन पर गिराकर लात-घूंसों से पिटाई की। कई बार गला भी दबाया गया। अरुण कुमार चीख-पुकार करता रहा तो गांव के ही यदुनाथ और गौरव सिंह मौके पर पहुंच गए। इस दौरान चारों आरोपी भाग खड़े हुए। घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ित के पिता ग्रीश सिंह ने चारों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...