हरिद्वार, अगस्त 25 -- हरिद्वार के कलियर में शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक युवती से उसके पहचान वाले ने अपने दोस्तों संग सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है। बताया जा रहा है दुष्कर्म से पहले लड़की को जबरन शराब पिलाई गई। लड़की अभी भी सदमे में है। पुलिस को शनिवार देर रात सूचना मिली कि सोहलपुर के पास स्थित एक स्कूल परिसर में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को अस्पताल भिजवाया। जहां युवती ने आपबीती सुनाई। यह भी पढ़ें- आधी रात सड़क पर बवाल, कपड़े उतार दोस्त का बर्थडे मनाया, राहगीरों पर भी हमलालड़की ने बताई आपबीती अस्पताल में पीड़िता ने बताया कि वह भगवानपुर थाना क्षेत्र के गांव निवासी अनीश अहमद (31) के साथ कलियर आई...