कानपुर, सितम्बर 13 -- कानपुर दक्षिण। रतनलाल नगर में बैंक मैंनेजर इंदरप्रीत चावला के घर से 26 लाख से अधिक की चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की निशानदेही पर चोरी किया माल भी बरामद हुआ। पूछताछ में सामने आया कि घर के गेट में ताला लगा होने पर आरोपित बाउंड्री फांद कर अंदर पहुंचे। सबसे पहले घर में रखी ब्रांडेड शराब और फ्रिज में रखी सैंडविच खाकर पार्टी की, फिर घर में अलमारियों से गहने और नगदी पार कर दी। खुलासे में ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाए गए कैमरों की अहम भूमिका रही। पकड़े गए आरोपियों की पहचान दबौली गांव निवासी छोटू उर्फ करिया और बिधनू के जमरई दलनपुर निवासी बब्बी सिंह उर्फ कुलदीप सिंह के रूप में हुई। डीसीपी साउथ दीपेन्द्रनाथ चौधरी ने बताया कि घटना के बाद 155 सीसीटीवी कैमरों में दो संदिग्ध कैद हुए थे। ए...