नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ लंबी बैठक की। इसके बाद उन्होंने स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा है कि ईवीएम से नहीं, बल्कि वोटर लिस्ट से चोरी हो रही है। उन्होंने विपक्षी दलों में लाइक माइंडेड पार्टियों से अपील की कि ईवीएम के बजाए सॉफ्टवेयर, वोटर लिस्ट में चोरी हो रही है। ईवीएम चेक करने का मौका मिलेगा, लेकिन यह समझ नहीं पाएंगे कि वह वोटर्स को हटाने के लिए कौन सा सॉफ्टवेयर या फिर एल्गोरिदम इस्तेमाल कर रहे हैं। बनर्जी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ''अगर चोरी नहीं हो रही तो लॉजिकल डिस्क्रेपेंसी की एक करोड़ 36 लाख की लिस्ट है ,उसे रिलीज कर दें। पहले भी एसआईआर हुआ, लेकिन दिक्कत नहीं हुई। पहले ऐसी लिस्ट नहीं थ...