पीलीभीत, अक्टूबर 30 -- वीडियो बनाकर एक युवक ने फंदे पर लटककर जान दे दी। आत्महत्या करने से पहले उसने खेत पर जाकर वीडियो बनाया। जिसमे अपने परिवार वालों और दोस्तों से माफी मांगी है। सूचना पर पहुंची बीसलपुर कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया है। आत्महत्या करने का कारण ससुरालियों की प्रताड़ना बताया जा रहा है। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अहिरवाड़ा निवासी 26 वर्षीय अनिकेत मिश्रा उर्फ लखन पुत्र रामलड़ैते की शादी करीब सात माह पूर्व शाहजहांपुर जनपद के पुवायां थाना क्षेत्र के ग्राम सतायां बुजुर्ग गांव की रहने वाली युवती से हुई थी। अनिकेत के माता-पिता की पूर्व में ही मौत हो चुकी है। भाई समेत अन्य परिवार वालों संग वह रहता है। बुधवार सुबह अनिकेत घर से निकला और फिर गांव में ही एक खेत पर पहुंचा। वहां पर उसने अपने सोशल मीडिया अकाउ...