वरीय संवाददाता, जुलाई 13 -- पटना के बाकरगंज निवासी जेवर कारोबारी का 90 लाख रुपये लेकर फरार चालक और उसके बेटे को कदमकुआं पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित अभिषेक गौरव और प्रियांशु गौरव को शनिवार को झारखंड के पतरातू से दबोचा गया। आरोपित यूपी के अकबरपुर स्थित दरगाह पर चादर चढ़ाने गया था। वहां से लौटते ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि आरोपितों के पास से पुलिस ने 40 लाख नकद व उड़ाए गए रुपये से खरीदी गई एक कार, एक महंगी बाइक और जेवर आदि बरामद किए हैं। जेवर कारोबारी रंजन कुमार परिवार के साथ कदमकुआं थाना क्षेत्र के बाकरगंज इलाके में रहते हैं। पारिवारिक कार्य से उन्हें 90 लाख रुपये कोलकाता भेजने थे। उन्होंने 29 जून को अपने विश्वासी चालक अभिषेक गौरव और एक कर्मी अमित कुमार को रुपये का बैग देकर वाहन से कोलकाता के...