भभुआ, नवम्बर 9 -- सड़क, खेल मैदान, तकनीकी व शिक्षण संस्थान, सिंचाई, गंगाजल ला रहे हैं हाटा में एनडीए प्रत्याशी को वोट देने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपील की (सर के ध्यानार्थ) चैनपुर, एक संवाददाता। चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के हाटा हाई स्कूल के मैदान में रविवार को एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पहले वाला लोग कैमूर में कुछो किया है जी, विकास तो हमलोग किए हैं। पारा मेडिकल, इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक कॉलेज, आवासीय विद्यालय, सड़क, पुल-पुलिया, प्रखंड-सह अंचल कार्यालय, पंचायत व सामुदायिक भवन, खेल मैदान, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया। उन्होंने कहा कि भभुआ-चौसा, मोहनियां-आरा पथ का चौड़ीकरण कराया गया। अधौरा-अकबर पथ का निर्माण हुआ। मुंडेश्वरी धाम और पर्यटन स्थलों का विकास किया गया। गंगा...