मुजफ्फरपुर, जनवरी 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता एमआईटी में बुधवार को गेट परीक्षा की तैयारी को लेकर कार्यशाला हुई। इसमें मुख्य अतिथि गेट मुख्यालय से आए शिशिर परसाई थे। अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने की। शिशिर परसाई ने छात्रों को बताया कि वे बीटेके के पहले वर्ष से ही गेट परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें। कहा कि ऐसा नहीं करने पर आगे छात्रों को समस्या हो सकती है। गेट में सिर्फ पास करना मायने नहीं रखता है बल्कि अच्छे अंकों से पास करना जरूरी है। गेट पास कर बीटेक के छात्रों को सीधे पीएसयू में नौकरी मिल सकती है। आज के दौर में गेट पास करना इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए बहुत जरूरी है। एमआईटी के प्रो. शादाब रब्बानी ने कहा कि गेट की परीक्षा की तैयारी के लिए छात्र क्वेचन बैंक बनाएं। गेट के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. अमित कुमार वर्मा ने कहा ...