उन्नाव, नवम्बर 5 -- उन्नाव। पहले लोन कराने के लिए एक लाख 30 हजार रुपये लिए। इसके बाद सादा चेक मांगा। चेक से 20 हजार रुपये खाते से निकाल लिए। लोन न होने पर रकम वापस मांगने पर पीड़ित से गालीगलौज करते हुए धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के दरियाईखेड़ा निवासी हंसराज पुत्र शंकरलाल के मुताबिक, मांखी थानाक्षेत्र में बौनामऊ निवासी दिलीप सिंह चौहान पुत्र सधारी से परिचय है। जोकि पूरन नगर भारत गैस एजेन्सी के पास रहता है। उसने 10 लाख रुपये का लोन पास कराने का आश्वासन देकर 1,30000 रुपये लिए थे। आज कल बताकर टहलाता रहा। पर लोन पास नहीं हुआ। रकम वापस मांगी तो उसने सादा चेक मांगा। चेक देने पर उसने अपनी पत्नी प्रियंका सिंह चौहान के नाम से बचत खाते से 20,000 रुपये निकाल लिए। र...