जयपुर, अप्रैल 13 -- राजस्थान में इस हफ्ते मौसम में भारी फेरबदल देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने इस हफ्ते लू चलने के साथ ही गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ने की भी चेतावनी दी है। मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान में 14 से 16 अप्रैल तक लू चलने की स्थितियां रहेंगी। इसके बाद 17-18 अप्रैल को मौसम में बड़ा बदलाव देखा जाएगा। इन दोनों ही तारीखों पर राजस्थान में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखा जाएगा। इन दोनों ही तारीखों पर गरज चमक और आंधी के साथ हल्की बारिश या बौछारें पड़ने का अनुमान है। खबर अपडेट हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...