सुपौल, मई 4 -- निर्मली, निज प्रतिनिधि। कमलपुर पंचायत के हरजोती गांव और वार्ड 8 और 9 में किसानों के 75 एकड़ उपजाऊ भूमि पर बारिश और सीपेज का पानी सालों भर जमा रहता है। इसके कारण अब यह ज़मीन बेकार हो गया है। लगभग 20 साल पहले यह जमीन उपजाऊ थी। इसमें धान, गेहूं और मक्का की उन्नत किस्म की खेती किसान करते थे , लेकिन अब किसान उक्त जमीन मखाना की खेती करने वाले ठीकेदार को ठेका पर दे दिया हैं। इस जल जमाव वाली जमीन पर अभी मखाना की खेती हो रही हैं। बताया जाता है कि नेपाल के हनुमाननगर से लेकर निर्मली प्रखंड के पश्चिमी कोसी तटबंध के किनारे-किनारे डगमारा के लोहापुल तक जल संसाधन विभाग द्वारा नाला का निर्माण किया गया था। बाढ़, वर्षा और सीपेज का पानी नाला होकर तिलयुगा नदी में चला जाता था। जिस वजह से जल जमाव की समस्या नहीं होती थी, लेकिन बाद में लोगों ने नाले ...