देवरिया, अक्टूबर 15 -- भाटपाररानी, शोएब अहमद। कोठिलवा के मन्नू यादव की हत्या ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। घटना के पीछे लड़की को भगाने को लेकर शुरू हुआ अदावत बताया जा रहा है। हत्यारोपी से पहले मनमुटाव, फिर दोस्ती और अब घर से बुलाकर हत्या कर दी गई। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है। घटना के बाद से ही आरोपी का मोबाइल बंद है और लोकेशन भी पुलिस को नहीं मिल पा रहा है। पुलिस अधिकारी जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर देने का दावा कर रहे हैं। कोठिलवा के रहने वाले मन्नू यादव काफी होनहार थे। मन्नू व अश्वनी के बीच शुरू से दोस्ती रही है। अश्वनी गुप्ता का गांव में रिश्तेदारी में रह रही एक लड़की से प्रेम हो गया और उसने झांसा देकर उसे लेकर फरार हो गया। हालांकि बाद में लड़की वापस आ गई। आरोपी अश्वनी को संदेह हो गया कि मन्नू ही उसका लोकेशन द...