वाशिंगटन, मई 30 -- Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनकी विवादित 'लिबरेशन डे टैरिफ' नीति पर फिलहाल राहत मिली है। अमेरिकी अदालत ने गुरुवार को ट्रंप प्रशासन को आपातकालीन शक्तियों के तहत आयात टैरिफ जारी रखने की अनुमति दे दी है। आपको बता दें कि प्रशासन इस पर लगी रोक के खिलाफ अपील कर रहा है। बुधवार को यूएस कोर्ट ऑफ इंटरनेशनल ट्रेड ने ट्रंप की टैरिफ नीति को संविधान के खिलाफ बताते हुए खारिज कर दिया था। अदालत ने कहा था कि राष्ट्रपति ने 1977 के इंटरनेशनल इमरजेंसी इकोनॉमिक पावर्स एक्ट (IEEPA) के तहत अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया है। गुरुवार को ट्रंप प्रशासन ने तर्क दिया कि टैरिफ पर रोक लगाना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा होगा। इस पर अदालत ने अस्थायी रूप से पिछला आदेश स्थगित कर दिया, जिससे टैरिफ लागू रहेंगे। अपील की प्रक्रिया पूरी ...