छपरा, मार्च 2 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। रमजान के पहले दिन रोजेदारों में खास उमंग देखा गया। शहर समेत ग्रामीण इलाकों में रोजेदारों ने इबादत की और देश के अमन और तरक्की की दुआएं की। मौके पर ओलेमा-ए-कराम और मस्जिदों के इमाम ने रमजान की फजीलत और अहमियत को बयान करते हुए मुसलमानों से इस अहम इबादत को अदा करने की अपील की। मौला मस्जिद के इमाम व खतीब हाफिज जाकिर हुसैन ने कहा कि हज़रत सलमान फारसी कहते हैं कि शाबान ( शब-ए-बारात) की आखिरी तिथि को पैगंबर मुहम्मद ने संबोधित करते हुए कहा कि तुम पर एक बड़ी शानदार और बरकत वाला महीना सायाफगन होने वाला है। यह एक महीना हजार महीने से बेहतर है। इस महीने में अल्लाह ने रोजा (उपवास) को फर्ज करार दिया है। उन्होंने कहा कि रोजा का मकसद केवल भूखे प्यासे रहना नहीं है बल्कि इंसान को मुत्तकी, विनम्र और नेक बनाना है। रमजान गरी...