एक संवाददाता, अप्रैल 13 -- बिहार के सहरसा जिले में राघोपुर थाना क्षेत्र के धरहरा-डुमरी रोड में शनिवार की देर रात दुकान बंद कर अपने घर लौट रहे दवा व्यवसाई को हथियारबंद बदमाशों ने गोली चला दी। घटना में दवा व्यवसाई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। गोली व्यवसाई के पेट पर लगी है। वहीं घटना के बाद चीख-पुकार पर पहुंचे ग्रामीणों ने मौके से एक बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं घायल दवा व्यवसाई को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि डुमरी निवासी चंदन कुमार सिमराही बाजार में दवा की दुकान चलाते हैं। शनिवार की देर रात चंदन कुमार अपने भाई चिंटू कुमार के साथ दुकान बंद कर एक बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इसी क्रम में डुमरी गांव के समीप एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसे रुकने का इशारा किया। इसके बाद नहीं रुक...