नोएडा, मई 21 -- फेज-1 थाने की पुलिस ने रेकी करने के बाद घरों और पीजी में चोरी करने वाली महिला को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान दिल्ली के न्यू अशोक नगर निवासी रेनू उर्फ नैना के रूप में हुई। उसके पास से चोरी के चार मोबाइल, एक महंगी घड़ी, नगदी समेत अन्य सामान बरामद हुआ। फेज-1 थाना प्रभारी ने बताया कि पीजी और घरों से मोबाइल और लैपटॉप चोरी होने का मामला सामने आया था। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई थी कि वारदात कोई महिला कर रही है। इसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। मंगलवार को वह वारदात करने की फिराक में रेकी कर रही थी, तभी मुखबिर ने इसकी सूचना झुंडपुरा चौकी प्रभारी को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान पता चला कि महिला के खिलाफ नोएडा के अलग-अलग थानों में छह केस दर्ज हैं। दिल्ली के थानो...