मुजफ्फरपुर, नवम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। जिले के 11 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के कुढ़नी को छोड़कर मतगणना के पहले रुझान से लेकर अंतिम परिणाम तक एनडीए में जश्न का माहौल रहा। कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता मतगणना के पहले राउंड के रुझान में आगे रहे। इससे एनडीए खेमे में खुशी का माहौल छा गया। दूसरे व तीसरे राउंड में वे पीछे हो गए। इससे एनडीए खेमे में मायूसी और महागठबंधन खेमे में खुशी का वातावरण बनने लगा। उतार-चढ़ाव के कारण कई राउंड तक यही स्थिति दोनों खेमे में बनी रही। अंत में भाजपा के केदार प्रसाद गुप्ता की जीत के बाद एनडीए खेमा जश्न में डूब गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...