लखनऊ, नवम्बर 8 -- लखनऊ, संवाददाता। गोमती नगर स्थित हिन्दी मीडिया सेंटर में युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच प्रदेश इकाई की राज्य कार्यकारणी समीक्षा बैठक व काव्यगोष्ठी हुई। प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह श्रेयस ने विगत तीन वर्षों की उपलब्धियां गिनाई। नंदकिशोर वर्मा जलदूत ने नदियां जीवन दायिनी, जल का यह भंडार, बिन पानी जीवन नहीं, न बिन नदियां उद्धार.., अमेठी के अरुण सिंह ने पहले रिश्तों का मोल था, आज मोल के रिश्ते हैं.., अनिल मौर्य सचित्र ने किसी की डोली उठ गई, किसी का श्रृंगार जल गया, कहीं किरण प्रबल हुई, किसी का सूर्य ढल गया.. सुनाई। डॉ. सुभाष चंद रसिया ने मिल जाए पिता का साया, तूफानों से मै लड़ जाऊं, डॉ. अवधी हरि ने नदी कुएं से आ गया, बोतल में अब नीर, कल देखो कैसी रहे, पानी की तकदीर.., राम सनेही विश्वकर्मा सजल ने खूबसूरत है मौसम यहां, आओ तन म...