प्रयागराज, अक्टूबर 8 -- सोरांव के पसियापुर गांव में बुधवार को फैजान अली के मकान पर पहुंचे दो युवकों ने पहले रिश्तेदार बनकर उनकी पत्नी रुबिना से पानी मांगा। फिर तमंचा सटाकर लाखों रुपये के जेवरात लूटकर भाग गए। दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। सूचना पर सोरांव थाना पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस तहरीर के आधार पर लुटेरों की तलाश में जुटी है। पसियापुर गांव निवासी फैजान अली ट्रक चालक है। बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे घर में उनकी पत्नी रुबिना अकेली थी। इसी बीच दो अज्ञात युवक पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। रुबिना के दरवाजा खोलते ही दोनों युवक ने खुद को रिश्तेदार बताया। रुबिना के पहचानने से इनकार करने पर युवकों ने पीने के लिए पानी मांगा। रुबिना जैसे ही पानी लेने कमरे में गई, दोनों युवक अंदर घुस गए। युवकों ने ...