रुडकी, जून 26 -- नगर निगम रुड़की में गुरुवार को भी संपत्ति कर में प्रस्तावित वृद्धि को लेकर सुनवाई हुई। इसमें वार्ड संख्या 11 से 25 के लोगों को आपत्ति के लिए बुलाया गया। जिसमें 58 लोग पहुंचे। वहीं वार्ड के पार्षद भी मौजूद रहे। पार्षदों ने कहा कि निगम को संपित्तकर बढ़ाने से पहले रिकार्ड दुरुस्त करना चाहिए। इसके बाद ही संपित्तकर वृद्धि के बारे में विचार होना चाहिए। संपित्तकर वृद्धि की आपत्तियों की सुनवाई के लिए कर एवं राजस्व अधिकारी एसपी गुप्ता, वरिष्ठ वित्तीय अधिकारी प्रशांत शर्मा और कर अधीक्षक गिरीश सेमवाल मौजूद रहे। अधिकारियों ने कहा कि जलभराव, स्ट्रीट, साफ-सफाई पर काफी चर्चा हो चुकी है। इसको लेकर योजना भी तैयार हो रही है। इस लिए इन मुद्दों पर चर्चा के बजाए संपत्ति कर पर चर्चा होनी चाहिए। जिसके बाद पार्षदों ने संपित्त कर को लेकर तमाम खाम...