पीलीभीत, अगस्त 7 -- जिले में चल रहे चोर के शोर के बीच अब अराजक तत्व केवल राहगीरों को ही निशाना नहीं बना रहे हैं बल्कि पुलिस के साथ भी अभद्रता करने से नहीं चूक रहे हैं। बीती रात पूरनपुर कोतवाली पुलिस के ऊपर ही अराजक तत्वों ने हमला बोल दिया। पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पिछले कई दिनों से जिले के लगभग सभी थाना क्षेत्रों के गांवों में चोर का शोर मच रहा है। रात के समय ग्रामीण क्षेत्र के लोग लाठी डंडे लेकर सड़कों पर रखवाली करने की बात कह रहे हैं। इस दौरान गांव से गुजरने वाले राहगीरों को भी ग्रामीण अपना निशाना बना रहे हैं। अब ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर ही हमला बोल दिया। इससे गाडी को भी नुकसान हुआ था। आरोपी लगातार कई दिनों से अफवाह फैलाकर दहशत बना रहे थे। पूरनपुर के मोहल्ला इंदिरा...